Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test Day 3: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम शतक लगाकर नाबाद हैं वहीं दूसरी तरफ बीजे वालटिंग 25 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे. श्रीलंका की पहली पारी में धनंजय डि सिल्वा में शतक लगाया था. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका गाले टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है.
कोलंबो. मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 111 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं दूसरे छोर पर बीजे वाटलिंग 25 रन बनाकर नॉट आउट हैं. श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक दो विकेट लिए हैं. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे. इस आधार न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी के आधार पर श्रीलंका से 48 रन पीछे हैं और उसके 6 विकेट आउट होना बाकी हैं.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने 144 रन 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा ने 109 रनों की शतकीय पारी खेल कर श्रीलंका को संभाला. वहीं 5 रनों पर नाबाद रहे दूसरे दिन के बल्लेबाज दिलरुवान परेरा 13 रन बनाकर चलते बने. सुरंगा लकमल 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और श्रीलंका की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए. जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम, विलियम सोमरविल और अजाज पटेल को 1-1 विकेट मिला.
New Zealand reach stumps on 196/4 after a hard-fought day of Test cricket!
They trail by 48 runs, with Tom Latham ending on 111*. Can the @BLACKCAPS carve out a big lead tomorrow, or will Sri Lanka haul them in?#SLvNZ SCORE 👇https://t.co/vHUIvrr8E6 pic.twitter.com/gmG4gWIJO4
— ICC (@ICC) August 24, 2019
श्रीलंका के 244 रनों के आगे पहली पारी में बल्लेाबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज जीत रावल बगैर खाता खोले आउट हो गए. उनके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन 20, रॉस टेलर 23 और हेनरी निकोल्स 15 रन बनाकर आउट हुए. जब नियमित अंतराल पर कीवी टीम के विकेट गिर रहे थे तो ऐसे समय में टॉम लाथम में एक छोर पर टिके रहे.
उन्होंने सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने बीजे वालटिंग के साथ 70 रनों की नाबाद भागीदारी कर न्यूजीलैंड को आर्दश स्थिति में पहुंचा दिया. श्रीलंका के गेंदबाज दिलरुवान परेरा ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए जबकि लाहिरू कुमार और लसिथ एम्बुलडेनिया को 1-1 विकेट मिला. मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका गाले टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं.