Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test, Day 2: श्रीलंका पर टूटा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट का कहर, 15 बॉल में उखाड़े 6 विकेट

Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test, Day 2: श्रीलंका पर टूटा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट का कहर, 15 बॉल में उखाड़े 6 विकेट

Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test, Day 2: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 6 विकेट लिये जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम 104 रनों पर ऑल आउट हो गयी. बोल्ट ने मात्र 15 गेंद के भीतर 6 विकेट अपने नाम किये.

Advertisement
Sri Lanka, New Zealand,trent boult,New Zealand vs Sri Lanka, srilanka all out, Angelo Mathews, Latest Cricket News, New Zealand vs Sri Lanka 2018, New Zealand vs Sri Lanka 2nd Test, Trent Boult
  • December 27, 2018 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test, Day 2: न्यूजीलैंड और श्रीलंका बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है. न्यूजीलैंड की पहली पारी के 178 रन के जबाव में श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने बेवस नजर आये और पूरी टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गयी. ऐसे में मेजबान टीम ने 74 रनों की बढ़त हासिल करल ली है. क्राइस्टचर्च के हेगले मैदान पर पहले दिन के 88/4 के स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी श्रीलंकाई टीम ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबादी के सामने मात्र 15 गेंद के भीतर 6 विकेट गंवा बैठी. बोल्ट ने 4 रन के अंदर ये 6 विकेट लिये.

इसके अलावा पहले दिन में बोल्ट ने 10 ओवर फेंके थे जिसमें उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी लेकिन के दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही बोल्ट की स्विंग गेंदों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी . बोल्ट ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 6 विकेट झटके. इससे पहले बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल के शुरआत में 32 रन पर 6 विकेट लिये थे. बता दें कि श्रीलंका की टीम से एंजेलो मैथ्यूज 33 रन बना कर नाबाद रहे लेकिन उन्होंने भी बोल्ट की स्विंग गेंदबाजी का ऐसा सनसनीखेज स्पेल कभी नहीं देखा होगा.

वहीं इसके दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर बना लिया है. ऐसे में न्यूजीलैंड ने 305 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है. टॉम लॉथम 74 रन और रॉस टेलर 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर जीत रावल ने अर्धशकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाये तो दूसरी ओर कप्तान केन विलियमसन 48 रन बनाकर आउट हुए. वहीं श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा और दिलरूबा परेरा ने 1-1 विकेट लिये.

Cheteshwar Pujara Century: बॉक्सिंग डे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने 17वां शतक ठोंककर किया धमाका, इन बल्लेबाजों के क्लब में शामिल

Shivraj Singh Chouhan Playing Cricket: बल्ला पकड़कर शिवराज सिंह चौहान ने क्रिकेट में दिखाए जलवे, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement