कोलंबो. Sri Lanka Vs New Zealand 2nd Test Day 2: मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन 6 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं. धनंजय डिसिल्वा 32 और दिलरुवान परेरा पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. हालांकि पहले दिन की तरह दूसरे का खेल भी बारिश के चलते प्रभावित रहा. न्यूजीलैंड की तरफ से अबतक ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी 2-2 विकेट ले चुके हैं.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज ने 85 रन रन पर 2 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. दिमुथ करुणारत्ने ने जहा 61 रनों की पारी खेली तो वहीं एंजेलो मैथ्यूज 2 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की पेस बैटरी का सामना नहीं कर सका.
श्रीलंका के मध्यक्रम का आलम ये रहा कि उनके तीन बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं पार कर पाए. ट्रेंट बोल्ट ने धनंजय डि सिल्वा और कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया. वहीं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोसन डिकवेला को टिम साउदी ने बगैर खाता खोले चलता किया.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी अब दो-दो विकेट ले चुके हैं वहीं विलियम सोमरविल और कोलिन डि ग्रैंडहोम को 1-1 विकेट मिला है. अगर बारिश के चलते खेल बाधित न हुआ होता तो जिस प्रकार श्रीलंका के विकेट गर रहे थे उसे देखकर कहा जा सकता था कि पूरी टीम दूसरे दिन आउट हो जाती.
मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका गाले टेस्ट मैच जीतकर 1-0 से आगे है. गाले में खेल गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने कीवी टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…