Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SL vs Ind: आइएमए ने बीसीसीआई की प्रदूषण नीति को लेकर उठाए ये सवाल

SL vs Ind: आइएमए ने बीसीसीआई की प्रदूषण नीति को लेकर उठाए ये सवाल

आइएमए ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि प्रदूषण को लेकर एक नीति बनानी चाहिए थी. उसमें इस बात प्रावधान होना चाहिए कि बढ़ते प्रदूषण के बीच मैच नहीं होगा मगर फिलहाल ऐसी कोई नीति नहीं है. आइएमए के के अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल का कहना था कि ये बहुत ही ज्यादा खराब बात है कि इतने प्रदूषण के बीच भी दिल्ली के कोटला मैदान पर में मैच खेला गया.

Advertisement
BCCI decision, Team India will not play Day-Night Test In Australia
  • December 9, 2017 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुआ. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में स्मॉग के कारण श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर मैच खेलते नजर आए. इस बीचइंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है और प्रदूषण का स्तर अधिक होने पर भी दिल्ली में मैच कराने के फैसले को गलत बताया है.इस पत्र में आइएमए ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि प्रदूषण को लेकर एक नीति बनानी चाहिए थी. उसमें इस बात प्रावधान होना चाहिए कि बढ़ते प्रदूषण के बीच मैच नहीं होगा मगर फिलहाल ऐसी कोई नीति नहीं है. आइएमए के के अध्यक्ष डॉक्टर केके अग्रवाल का कहना था कि ये बहुत ही ज्यादा खराब बात है कि इतने प्रदूषण के बीच भी दिल्ली के कोटला मैदान पर में मैच खेला गया. भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच को बढ़ते प्रदूषण की वजह से रोका जाना चाहिए था लेकिन एक बार फिर कोई नीति नहीं होने की वजह से कुछ नहीं हो सका.

हमने बीसीसीआई से कहा है कि अगर आप विजिबिलिटी कम होने पर फ्लड लाइट जलाकर मैच खेल सकते हैं तो ऐसी भी कोई नीति तैयार कीजिए कि जब प्रदूषण बढ़ा हुआ हो तब कोई मैच ना हो.

बता दें कि दिल्ली के फिरोजशाह  कोटला स्टेडियम में खेले गए तीसरा व अंतिम टेस्ट  मैच में श्रीलंकाई और भारतीय दोनों ही टीमें दिल्ली के प्रदूषण से परेशान नजर आए. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने कहा था कि प्रदूषण का स्तर काफी बुरा था. मैथ्यूज ने कहा था कि यह काम मैच रैफरी का  है कि वे आईसीसी से बात करें. उन्होंने कह था कि वैसे ये बहुत कम होने वाली घटनाओं में से है. हमें  पहले कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा. मैच रैफरी और ग्राउंड पर मौजूद अंपायर हैं और मुझे यकीन है कि वे इस बारे में आईसीसी से बात करेंगे. 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन यहां के प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए श्रीलंका के कोच निक पोथास ने कहा था कि स्मॉग से कुछ खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. पोथास ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह किसी से छिपा नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण लेवल काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि एक समय काफी बढ़ गया था, हमारा एक खिलाड़ी मैदान से उल्टी करते हुए बाहर आया. पोथस ने कहा कि वे टीम प्रबंधन से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ड्रेसिंग रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए गए.

https://youtu.be/4-3HgvnCZ3Q

https://youtu.be/En8GLC3j2Ps

हॉकी वर्ल्ड लीग: अर्जेंटीना ने तोड़ा भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना, सेमीफाइनल में 1-0 से हराया

IPL 2018: एक बार फिर पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं एमएस धोनी, ऐसे होगी चेन्नई सुपर किंग में वापसी

Tags

Advertisement