Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sri Lanka vs England Women 2nd ODI Dream 11 Prediction: आज श्रीलंका और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Sri Lanka vs England Women 2nd ODI Dream 11 Prediction: आज श्रीलंका और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Sri Lanka vs England Women 2nd ODI Dream 11 Prediction: इन दिनों इंग्लैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच आईसीसी वीमेन्स चैम्पियनशिप के तहत तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. आज दोनों टीमें के बीच हंबनटोटा में दूसरा वनडे मैच खेल जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका के लिए ये मैच काफी अहम है. अगर श्रीलंक की टीम ये मैच हार गई तो उनके हाथ से सीरीज भी निकल जाएगी. मैजूदा वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है.

Advertisement
Sri Lanka vs England Women 2nd ODI Dream 11 Prediction
  • March 17, 2019 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हंबनटोटा. इन दिनों श्रीलंका और इंग्लैंडज की महिला टीमों के बीच आईसीसी वीमेन्स चैम्पियनशिप के तहत तीन वनडे मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच आज हंबनटोटा में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच श्रीलंका की महिला टीम के लिए काफी अहम है. अगर श्रीलंका की टीम ये मैच जीती तो वह वनडे सीरीज में बराबरी कर लेगी. 16 मार्च को खेले गए एकदविसीय मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर एकपक्षीय जीत दर्ज की थी. श्रीलंका की टीम को वनडे सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना ही होगा. मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. आइए हम आपको बताते हैं दूसरे मैच की दोनों टीमों की संभावित ड्रीम इलवेन के बारे में बताते हैं.

हाल ही में भारत दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी. शुरुआत के दोनों एकदिवसीय मैच भारत की महिला टीम ने जीते जबकि अंतिम मैच में इंग्लैड ने जीत दर्ज की थी. वहीं श्रीलंका के दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम ने दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है.

श्रीलंका की महिला वनडे टीम

इनोका रानावीरा (कप्तान), चंदिमा गुनारत्ने, निपुनी हंसिका, एसी जायानगानी, अमा कंचाना, हंसिमा करुणारत्ने, अचनी कुलासूर्या, यसोदा मेंडिस, हसिनी पेरेरा, उदेशिका प्रबोधानी, शशिकला श्रीवर्धने, डिलानी सरंगिका, रेबका वेड्रोट, प्रसादिनी वीराकॉडी और श्रीपाली वीराकॉडी

दूसरे वनडे के लिए श्रीलंका की संभावित ड्रीम इलेवन

इनोका रानावीरा (कप्तान), प्रसादिनी वीराकॉडी, शशिकला श्रीवर्धने, हर्षिका माधावी, हसिनी पेरेरा, हंसिमा करुणारत्ने, चंदिमा गुनारत्ने, एसी जायानगानी, डिलानी सुरंगिका, उदेशिका प्रबोधानी और रेबेका वेड्रोट,

इंग्लैंड की महिला टीम

हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा विन्फील्ड, नताली स्काइवर, डेनियल वायट, फ्रान विल्सन, कैथेराइन ब्रंट, अन्या श्रुबसोले, कैट क्रॉस, लौरा मार्श, लिनसे स्मिथ, जॉर्जिया एल्विस, सोफिया डंकले और फ्रेया डेविस

दूसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की संभावित ड्रीम इलेवन

हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा विन्फील्ड, नताली स्काइवर, डेनियल वायट, फ्रान विल्सन, कैथेराइन ब्रंट, अन्या श्रुबसोले, कैट क्रॉस, लौरा मार्श

IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सुरेश रैना को कभी नहीं मिली ऑरेंज कैप

Best Catch IPL History: ये हैं आईपीएल के अब तक के 10 शानदार कैच, देखें वीडियो

Tags

Advertisement