कोलंबो. मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेला जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका को मैच जीतने के लिए बांग्लादेश ने 239 रनों का टारगेट दिया. जिसे श्रीलंका ने 3 विकेट पर बना लिया. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 82 रनों की पारी खेली. उनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 52 और कुसल मेंडिस ने 42 रनों की पारी खेली. 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. बांग्लादेश ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 238 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से कोई भी बॉलर इस मैच में कारगर साबित नहीं हुआ. श्रीलंका के सभी बल्लेबाजों ने उनपर जमकर प्रहार किए. कुसल परेरा और दिमुथ करुणारत्ने के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेशी बॉलर का जमकर सामना किया. एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52 रन बनाए वहीं कुसल मेंडिस ने 42 रनों की नॉट आउट पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 2 विकेट मुस्ताफिजुर रहमान को मिले जबकि मेहंदी हसन मिराट एक विकेट लेने में सफल रहे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहली विकेट 26 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 11 रन बनाकर आउट हुए. 31 रनों पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी धराशायी हो गया तमीम इकबाल 19 रन बनाकर चलते बने. मोहम्मद मिथुन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक पाए और वह 12 रनों पर आउट हो गए.
इसके बाद मुसफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की पारी को संभाला. उन्होंने एक छोर पर टिक कर बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की पारी खेली. लेकिन इस दौरान दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. पुछल्ले बल्लेबाज मेहंदी हसन मिराज ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेलकर बांग्लादेश को 237 रनों तक पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए नुवान प्रदीफ, इसुरू उडाना और अकीला धनंजया ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले कोलंबों में ही खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 91 रनों से हराया था.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…