Sri Lanka spinner Akila Dananjaya: श्रीलंकाई स्पिन गेदंबाज अकिला धनंजय एक बार फिर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे. दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति दे दी है.
कोलंबो: श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. आईसीसी ने अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को वैध करार दिया है. श्रीलंका में नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए अकिला धनंजय की शिकायत की गई थी. एक स्वतंत्र समिति द्वारा इसे अवैध पाए जाने के बाद श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था.
25 वर्षीय गेंदबाज अकिल धनंजय ने श्रीलंका के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं. वहीं उन्होंने श्रीलंका की टीम के 30 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उऩ्होंने 46 विकेट झटके हैं. अकिला धनंजय ने श्रीलंका के लिए 16 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं. उनका एक बार इंटरनेशनल मुकाबलों में गेंदबाजी करना श्रीलंका की टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है. उनके टीम में वापस आने से श्रीलंका की टीम को गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी.
श्रीलंका ने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंकाई टीम में अकिला धनंजय की वापसी हुई है.अकिला धनंजय ने जनवरी में चेन्नई में गेंदबाजी एक्शन के लिए टेस्ट दिया था, जिसे उन्होंने पास कर लिया है.आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैच अधिकारी फिर अकिला धनंजय का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने पर शिकायत कर सकते हैं.
Following remedial work and reassessment, Akila Dananjaya may resume bowling in international cricket.
FULL STORY ⬇️https://t.co/jdxP1qLHRp pic.twitter.com/8HDivUlq8E
— ICC (@ICC) February 18, 2019
https://youtu.be/RIG4lKXOYS0