कोलंबो. अंतर्राष्ट्रीय क्रिेकेट काउंसिल ने श्रीलंका को क्रिकेट में सबसे भ्रष्ट देश करार दिया है. आईसीसी का मानना है कि श्रीलंका क्रिकेट प्रसाशन ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट है. ये जानकारी श्रीलंका के खेलमंत्री हरिन फर्नांडो ने देते हुआ कहा कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ने श्रीलंका क्रिकेट के बारे में ये बात कही है. खेल मंत्री के मुताबिक दुबई में हुई बैठक दैरान वहां मुझे एक गोपनीय रिुपोर्ट दिखाई गई.
श्रीलंका में पिछले कुछ वर्षों से मैच फिक्सिंग के कई मामलों का खुलासा हुआ है. एक टीवी डॉक्यूमेंट्री के लिए किए गए स्टिंग ऑपरेशन में श्रीलंका में मैच फिक्सिंग सहित कई घोटाले उजागर हुए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों पर नियमित जांच की. बता दें कि मई में श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष पद के लिए होना वाला चुनाव अब फरवरी होगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला का कार्यकाल पूरा हो चुका है. थिलांगा सुमाथिपाला पर आईसीसी के नियमों को उल्लंघन करने का आरोप लगा था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने से पहले उन पर जुआ खेलने के आरोप थे.
संवाददाताओं से बात करते हुए श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा, ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रीलंका को क्रिकेट में सबसे भ्रष्ट देश करार दिया गया है. खेल मंत्री ने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अध्यक्ष एलेक्स मार्शल से मीटिंग के बाद जानकारी दी, खेल मंत्री ने कहा कि एलेक्स मार्शल ने मुझे बताया कि श्रीलंका में ये समस्या केवल शट्टेबाजों तक ही सीमित नहीं इसके लिंक अंडरवर्ल्ड तक जुडे हैं. खेल मंत्री ने आगे कहा कि श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी खिलाड़ियों से ज्यादा भ्रष्ट हैं.
पिछले महीने श्रीलंका के फास्ट बॉलर दिलहारा लोकुहेटिगे को साल 2017 में लिमिटेड ओवर की क्रिकेट लीग में भ्रष्टाचार के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. दिलहारा लोकुहेटिगे श्रीलंका के तीसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार के नियमों का उल्लंघन किया. उनसे पहले सनथ जयसूर्या और नुवान जोएसा पर ये आरोप लग चुके हैं.
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।