कोलंबो. बांग्लादेश के खिलाफ 215 रन बनाने के बाद भी हारा झेलने वाली श्रीलंका टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रिकॉर्ड भी ऐसा जो वह कभी याद नहीं रखना चाहेगी. दरअसल, श्रीलंका में जारी टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच से पहले दोनों टीमें 49-49 मैच हारकर बराबरी पर थीं. दोनों के बीच यह भी एक चुनौती थी, कि यह मैच कौन जीतता है. यानी यह तय था कि हारने वाली टीम 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच गंवाने वाली पहली टीम बन जाएगी. आखिरकार बांग्लादेश की टीम ने बाजी मार ली और श्रीलंका की टीम टी-20 इंटरनेशनल में 50 मैच गंवाने वाली पहली टीम बन गई. श्रीलंका ने अब तक 106 मैच खेले हैं, जिनमें से यह उसकी 50वीं हार रही.
बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मैच मुश्फिकुर(नाबाद 72 रन) और लिटन दास (43) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से जीता. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. इससे पहले लिटन दास ने 19 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और तमीम इकबाल (47) के साथ 74 रनों की पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दी थी.
लिटन की धमाकेदार पारी में 5 छक्के रहे. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने 35 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेल कर बांग्लादेश को जीत दिला दी. सफलतापूर्वक लक्ष्य के पीछा करने की बात करें, तो बांग्लादेश ने अपनी रिकॉर्ड जीत हासिल की है. वैसे टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह चौथी सबसे बड़ी जीत है.
अजिंक्य रहाणे बोले, विदेशी मैदानों पर भारतीय टीम यह सोचकर खेलेगी कि यह हमारा घरेलू मैदान है
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…