विश्व कप से पहले श्रीलंका को लगा झटका, चैंपियन खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्लीः भारत में इस साल वनडे विश्व का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी देशों ने टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच श्रीलंका को विश्व कप से ठीक पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम विश्व कप […]

Advertisement
विश्व कप से पहले श्रीलंका को लगा झटका, चैंपियन खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Sachin Kumar

  • September 24, 2023 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत में इस साल वनडे विश्व का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी देशों ने टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच श्रीलंका को विश्व कप से ठीक पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा हैं। वानिंदु हसरंगा इंजरी के कारण विश्व कप में श्रीलंकाई टीम के साथ नहीं होंगे। उनके बाहर होने से श्रीलंकाई टीम के मिशन विश्व कप को बहुत बड़ा झटका लगा है।

प्रभावी स्पिनर है वानिंदु हसरंगा

वानिंदु हसरंगा चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी श्रीलंकाई टीम के लिए नहीं खेल पाए थे। हसरंगा एशिया कप से ठीक पहले चोटिल हो गए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले लंका प्रीमियर लीग में खेला था। जहां उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन किया था। लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा 279 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और 19 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। वनडे विश्व कप क्वालीफायर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफाई करवाया था। कुल मिलाकर कहा जाए तो वह एक प्रभावी ऑलराउंडर है।

विश्व कप से पहले परेशान श्रीलंकाई टीम

विश्व कप से पहले श्रीलंका मुश्किलों में घिर गई है। हसरंगा के अलावा श्रीलंका को दो अन्य खिलाड़ी चोट के कारण परेशान है। बता दें कि स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा एशिया कप में सुपर 4 राउंड के अंतिम मुकाबले में घायल हो गए थे। जिसके बाद वह भारत के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाए था। हालांकि माना जा रहा है कि वह विश्व कप शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। तीक्ष्णा के अलावा तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा भी चोट के कारण लंबे समय से श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे है।

Advertisement