कोलंबो: भारत के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान किया गया है. इस टीम में एक बार फिर अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को शामिल नहीं किया गया है. भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस टीम का ऐलान खेल मंत्री धनंजय जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद किया गया है. इसमें कहा गया कि मलिंगा को आराम दिया गया है, लेकिन इसके लिए कोई वजह नहीं बताई गई है. बता दें कि लसिथ मलिंगा ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था. पिछले सप्ताह लसिथ मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से निजी कारणों के चलते जल्दी आ गए थे. जबकि उनकी टीम रंगपुर राइडर्स फाइनल में पहुंची थी.
सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरु थिरिमाने को आराम दिया गया है. वहीं विश्वा फर्नांन्डो और दासुन शनाका को उनकी जगह टीम में लिया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच टी मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर को इंदौर में जबकि तीसरा और अंतिम मैच 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा.
इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी. टेस्ट सीरीज के बाद जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीम 1-1 की बराबरी पर है. वनडे सीरीज का अंतिम मैच कल विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
टी 20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम:
थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, धनुषा गुणाथिलाका, निरोशन डेकवेला, असेला गुणारत्ने, सधीरा समाराविक्रमा, दसुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, सचिथ पतिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांन्डो, दुशमंथा चमीरा.
सरेआम गर्लफ्रेंड को किस करते दिखे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन लियोन, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
श्रीलंकाई खिलाड़ी नवेंदु पहसारा ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…