मलिंगा के कहा, मैं यह जानना चाहता हूं कि मुझे राष्ट्रीय टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया. आमतौर पर 25-26 साल के खिलाड़ी को आराम की जरूरत होती है, क्योंकि उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा होता है. लेकिन मेरे जैसे उम्र के खिलाड़ी को आराम देने का कोई मतलब नहीं बनता और मैं इसकी वजह जानना चाहता हूं.'
नई दिल्ली. श्रीलंका को अपने दम पर कई यादगार जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के गुस्से का श्रीलंकाई चयनकर्ताओं को सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश दौरे के लिए 23 संभावितों में नाम न शामिल किए जाने के बाद मंलिगा का गुस्सा फूट पड़ा. मलिंगा के कहा, ‘अगर वे मुझे चुनते हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं. लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि मुझे राष्ट्रीय टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया. आमतौर पर 25-26 साल के खिलाड़ी को आराम की जरूरत होती है, क्योंकि उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा होता है. लेकिन मेरे जैसे उम्र के खिलाड़ी को आराम देने का कोई मतलब नहीं बनता और मैं इसकी वजह जानना चाहता हूं.’
34 वर्षीय मलिंगा ने कहा, ‘मैं अब सिर्फ एक-दो साल और क्रिकेट खेल सकता हूं. लेकिन मुझे आराम दिया जाता है, तो मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा.’ मलिंगा ने इस साल सितंबर में भारत के खिलाफ हुई ट्वेंटी-20 सीरीज के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्हें भारत दौरे पर इस महीने हुई टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया था. इसके अलावा उन्हें अगले महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल तेज गेंदबाज माने जाते हैं. खासतौर पर सीमित ओवर के क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका को कई यादगार जीत दिलाई है. मलिंगा के नाम 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड उन्होंने साल 2007 के वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
टीम इंडिया को मैच से पहले लगा बड़ा झटका, ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हुए पहले टेस्ट से बाहर
https://youtu.be/k02S3RkFfBI