नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों को बीसीसीआई को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद अपनी रिटेंशन लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने लाई है. बता दें कि हैनरिकल क्लासेन (Heinrich Klassen) को खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. लिहाजा क्लासेन टूर्नामेंट के महंगे खिलाड़ियों में भी शुमार हो सकते हैं.
एसआरएच(SRH), हेनरिक क्लासेन को खरीदने के लिए मोटी से मोटी रकम भी खर्च करने को तैयार बैठी है. वे किसी भी सूरत में क्लासेन को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं. अभी तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं मिचेल स्टार्क . स्टार्क को पिछले वर्ष केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा था. गौरतलब है क्लासेन को आईपीएल 2024 में महज 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. हालांकि उनका प्रदर्शन उनके रकम से कई ज्यादा अच्छा था. उन्होंने पिछले सीजन में खेले गए 16 मैचों में 479 रन ठोके थे. जिस दौरान उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली थी.
टीम इंडिया के चर्चित खिलाड़ी व युवराज सिंह के चहेते, लंबे-लंबे छक्कों से सबका दिल जीतने वाले अभिषेक शर्मा इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिषेक शर्मा को रिटेन करने के फिराक में है सनराइजर्स हैदराबाद. माना जा रहा उनपर 14 करोड़ तक खर्च सकती है एसआरएच(SRH). अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में 16 मैचों में 484 रन बनाए थे. बता दें कि पिछले सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं अभिषेक शर्मा ही हैं. अभिषेक ने 16 मैचों में सबसे ज्यादा 36 छक्के जड़े थे.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…