Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SRH vs RR: फाइनल में पहुंची हैदराबाद! दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को दी शिकस्त

SRH vs RR: फाइनल में पहुंची हैदराबाद! दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को दी शिकस्त

IPL 2024: दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ हैदाराबाद इस सीजन के फाइनल में पहुंच गई है और 26 मई को उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए […]

Advertisement
SRH vs RR: फाइनल में पहुंची हैदराबाद! दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को दी शिकस्त
  • May 25, 2024 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

IPL 2024: दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ हैदाराबाद इस सीजन के फाइनल में पहुंच गई है और 26 मई को उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे। हेनरिक क्लासेन ने हाफ-सेंचुरी लगाई, वहीं राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जब राजस्थान की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। जायसवाल ने 21 गेंद में 42 रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े। खासतौर पर शाहबाज अहमद ने बीच के ओवरों में 3 अहम विकेट चटका कर मैच के रूख को ही पलट दिया।

राजस्थान का प्रदर्शन रहा बेकार

176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम का 24 रन पर पहला विकेट गिर गया। टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंद में महज 10 रन ही बना सकें। राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले खत्म होने तक एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे। इस बीच यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 41 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन आठवें ओवर में जायसवाल 42 रन के स्कोर पर अब्दुल समद को कैच पकड़ा बैठे। वहीं उनसे अगले ही ओवर में संजू सैमसन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। फिर लगातार विकेट गिरते रहे। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान महज 139 रन ही बना सकी। इसी के साथ हैदराबाद ने 36 रन से मैच को जीत को लिया।

26 मई को कोलकाता से फाइनल

कोलकाता ने क्वालीफायर 1 में हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त देकर इस सीजन के फाइनल में पहले ही जगह बना ली थी। चूंकि हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिला। एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मात देकर राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर मैच में जगह बनाई थी। मगर अब दूसरे क्वालीफायर मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को शिकस्त देकर खिताबी भिड़ंत में जगह बना ली है। हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए PCB ने किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह

Advertisement