नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आज 25वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। एक तरफ जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम पुरानी फॉर्म में लौट चुकी है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी शिकस्त दी है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हैदराबाद ने भी अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को मात दी थी। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
आइए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं, इसके साथ ही आज भिड़ने वाली दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है….
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटे पहले यानि 7 बजे होगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर होगा। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी। इस ऐप पर आप मैच को फ्री में देख सकते हैं। यहां 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद उठाया जा सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, रितिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, डुआन जानसेन।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…