• होम
  • खेल
  • SRH vs GT: बटलर ने शादी के लिए रख दी थी करियर की शर्त, एक फैसला और टूट जाता प्यार का रिश्ता!

SRH vs GT: बटलर ने शादी के लिए रख दी थी करियर की शर्त, एक फैसला और टूट जाता प्यार का रिश्ता!

Jos Buttler: इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि बटलर ने शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शर्त रखी थी.

Jos Buttler
inkhbar News
  • April 6, 2025 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पिछले कई वर्षों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब तक वह 3,700 से ज्यादा रन बना चुके हैं और कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं। इस साल यानी IPL 2025 में वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें मेगा ऑक्शन में 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। मैदान पर अपने चौकों-छक्कों से लोगों का दिल जीतने वाले बटलर की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है।

14 साल की उम्र में हुई थी पहली मुलाकात

जोस बटलर और उनकी पत्नी लुईस की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी जब बटलर महज 14 साल के थे। समय के साथ उनकी दोस्ती गहरी होती गई और फिर वही दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन जब करियर में उतार-चढ़ाव आया, तो बटलर ने शादी को लेकर एक अनोखी शर्त रख दी।

शादी से पहले रखी थी करियर वाली शर्त

2011 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले बटलर 2014 तक तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बन चुके थे। लेकिन 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें मौका नहीं मिला। इस दौर में बटलर ने तय किया कि जब तक उनका करियर दोबारा पटरी पर नहीं आता, वे लुईस से शादी नहीं करेंगे। यह शर्त उन्होंने खुद अपने प्यार के सामने रखी थी।

कप्तानी मिली तो रचाई शादी

कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर बटलर ने अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी की और टीम को 2-1 से जीत दिलाई। उसी साल उन्होंने लुईस से सगाई कर ली और फिर 21 अक्टूबर 2017 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बटलर की ये लव स्टोरी बताती है कि अगर जज्बा हो, तो करियर और प्यार दोनों में सफलता हासिल की जा सकती है।

Read Also: जसप्रीत बुमराह की कमाई देख उड़ जाएंगे होश! करोड़ों की संपत्ति, लग्ज़री कारों का कलेक्शन

Tags

IPL 2025