आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोल दिया है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से मात दी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया और 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के नायक निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और शार्दुल ठाकुर रहे।
शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह निर्णय सही साबित हुआ। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे हैदराबाद की बल्लेबाजी बिखर गई। हालांकि, SRH ने 20 ओवर में 190 रन बनाए, लेकिन यह स्कोर लखनऊ के बल्लेबाजों के आगे टिक नहीं पाया।
निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन असली धमाका निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने किया। पूरन ने मात्र 26 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए और टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। दोनों खिलाड़ियों की दमदार पारियों ने लखनऊ को आसान जीत दिलाई।
अब्दुल समद की अहम भूमिका
इस मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, मैच के अंतिम क्षणों में अब्दुल समद ने 8 गेंदों में 22 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
ठाकुर ने दिखाया अपना दम
गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन मोहसिन खान की चोट के चलते लखनऊ ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया। ठाकुर ने अपनी काबिलियत साबित करते हुए 4 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
SRH की इस हार ने यह भी दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर है। इस हार से टीम को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने की जरूरत होगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की यह जीत उनके अभियान को नई मजबूती देगी।
Read Also: SRH vs LSG: किस्मत ने दिया धोखा! हेनरिक क्लासेन हुए अनोखे अंदाज में आउट, पूरा मैदान रह गया दंग