Advertisement

SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला, प्लेऑफ की आस बरकरार

नई दिल्ली। पिछली रात हुए इस आईपीएल के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली ने महज 144 रन बना पाई थी जो शुरुआत में हैदराबाद के लिए आसान दिखाई दे रहा था। लेकिन डेविड वार्नर की कप्तानी […]

Advertisement
SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मुकाबला, प्लेऑफ की आस बरकरार
  • April 25, 2023 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पिछली रात हुए इस आईपीएल के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली ने महज 144 रन बना पाई थी जो शुरुआत में हैदराबाद के लिए आसान दिखाई दे रहा था। लेकिन डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके गेम अपने नाम कर लिया।

137 रनों में ही सिमट गयी हैदराबाद

इस आईपीएल का 34वां मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने अपनी जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बरकरार रखी है। हैदराबाद के सामने 145 रन का लक्ष्य था जो शुरू में तो काफी आसान दिखाई दे रहा था लेकिन दिल्ली के जबरदस्त प्रदर्शन से हैदराबाद 6 विकेट गवांकर 137 रनों में ही सिमट कर रह गयी। इस जीत के साथ डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के पहले ऐसे कप्तान बने जिसने 150 से भी कम का स्कोर सफलतापूर्वक बचाया।

वार्नर ने लगाया इस सीजन का अपना पहला छक्का

Revenge is a dish best served cold: David Warner's takedown of SRH an IPL masterclass

इस मैच में वार्नर ने इस सीजन का अपना पहला छक्का लगाया। इस सीजन में दिल्ली ने अभी तक पूरे 7 मैच खेले हैं जिसमें आखिरी मैच अपने पहले छक्के से पहले वार्नर ने 290 रन बना लिया था जो इस सीजन का रिकॉर्ड बन गया है। अपने आखिरी मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वार्नर ने ऑरेंज कैप की रेस तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें :-

Happy Birthday Tendulkar : कैसे बने क्रिकेट के भगवान, जानिए सचिन के जन्मदिन पर उनकी जीवन गाथा

 

 

 

Advertisement