नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का नाम बदला जाएगा और इसे पुनर्गठित करके अधिक पेशेवर बनाया जाएगा, जिसमें सरकार का लक्ष्य 2022 तक कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत तक घटाने का है. ओलंपिक पदक विजेता राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खेलों की इस शीर्ष संस्था के नाम से प्राधिकरण शब्द हटाया जाएगा, क्योंकि इस क्षेत्र में इसके लिए कोई जगह नहीं है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल सेवा से जुड़ा है. फिलहाल साई के बजट का अधिकांश हिस्सा खेल के इतर के कार्यों पर ही खर्च होता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र इस तरह के कार्यो को आउटसोर्स करेगा, जिससे कि वह खेल प्रतिभा को निखारने के अपने मुख्य काम पर ध्यान दे सके. एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि खेल प्रतिभा को खोजने के आधार को विस्तृत बनाने के लिए सरकार कई अहम कदम उठाने वाली है और इसमें स्कूली छात्रों के बीच खेल संस्कृति विकसित करना चाहती है.
राठौड़ ने कहा कि आठ से 18 साल की आयु की युवा प्रतिभा को चुनने के लिए अगले साल पूरे देश में प्रतिभा खोज अभियान लांच किया जाएगा. इन्हें विशेष तौर पर चुने गए स्कूलों में खेल और शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. राठौर जब से खेल मंत्री बने हैं वह तेजी से भारतीय खेल को सही दिशा में लाने के प्रयास में जुटी है.
उन्होंने देश के उन खिलाडिय़ों को भी मदद देने भरोसा जताया जो अपना जीवन चलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह काफी दुखद है कि खेलों के हमारे नायकों को उनका सर्वश्रेष्ठ समय गुजरने के बाद जीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. हमारे खिलाडिय़ों की मदद के बारे में आप क्या सोचते हैं हमें लिखे.
जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में बीएसएफ हाफ मैराथन में पहुंचे राठौड़ ने कहा कि हमारा मंत्र है ‘सम्मान और सुविधा’, जिसमें खिलाडिय़ों, कोचों और प्रशंसकों को सबसे ऊपर रखा जाता है.
ये भी पढ़ें: लाखों लोगों के जीवन को प्रेरणा देने वाले इस खिलाड़ी को मिली 13 साल की सजा
ये भी पढ़ें: नागपुर टेस्ट में गरजे मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा, भारत मजबूत
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…