Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND Vs SL T20: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की शानदार जीत, टी-20 में लगातार 10वीं जीत

IND Vs SL T20: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की शानदार जीत, टी-20 में लगातार 10वीं जीत

IND Vs SL T20 लखनऊ, IND Vs SL T20  उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले गए कल टी-2 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से मात दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 199 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विपक्षी टीम मात्र 137 रन ही बना […]

Advertisement
IND Vs SL T20: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की शानदार जीत, टी-20 में लगातार 10वीं जीत
  • February 25, 2022 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IND Vs SL T20

लखनऊ, IND Vs SL T20  उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले गए कल टी-2 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से मात दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 199 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विपक्षी टीम मात्र 137 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं, वहीँ यह भारतीय टीम की टी-20 में लगातार 10वीं जीत है.

ईशान-श्रेयस ने मचाया धमाल

टीम इंडिया से ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने शानदार 89 रनो की पारी खेली, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी खेली। वही अंत में टीम के स्कोर को संभालते हुए श्रेयस अय्यर ने 200 से ज़्यादा के स्ट्राइकरेट से 28 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसकी मदद से टीम 199 रनो तक पहुंच पाई. उन्होंने अपनी इस पारी है 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

टीम इंडिया के पिछले 10 मैच (टी-20)

1.    बनाम श्रीलंका- जीत
2.    बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
3.    बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
4.    बनाम वेस्टइंडीज़- जीत
5.    बनाम न्यूजीलैंड- जीत
6.    बनाम न्यूजीलैंड- जीत
7.    बनाम न्यूजीलैंड- जीत
8.    बनाम नामीबिया- जीत
9.    बनाम स्कॉटलैंड- जीत
10.    बनाम अफगानिस्तान- जीत

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला

Advertisement