IND Vs SL T20 नई दिल्ली, IND Vs SL T20 भारत और श्रीलंका के बीच कल धर्मशाला में खेले गए दुसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. मैच में एक समय भारतीय टीम के लिए मुश्किल स्थिति बन रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा […]
नई दिल्ली, IND Vs SL T20 भारत और श्रीलंका के बीच कल धर्मशाला में खेले गए दुसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. मैच में एक समय भारतीय टीम के लिए मुश्किल स्थिति बन रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी की बदोलत टीम ने यह मैच जीत लिया . इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-0 से मात दी है.
That's that from the 2nd T20I.
74* from @ShreyasIyer15, 39 from @IamSanjuSamson
and a brilliant 18-ball 45* from @imjadeja as #TeamIndia seal the T20I series.Scorecard – https://t.co/ImBxdhXjSc #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/ELvnJ3RrgN
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भारतीय टीम को 184 रनो का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया को शुरुआत में ही झटका लग गया था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच 84 रनो को साझेदारी हुई और अंत में रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेलते हुए मैच को जीत लिया। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच 47 गेंदों पर 84 रनो की साझेदारी हुई, इसमें श्रेयस अय्यर ने 44 बॉल में 74 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 25 बॉल में 35 रन स्कोरबोर्ड पर दर्ज किये।
भारतीय टीम को आखिरी के ओवर में ज़्यादा रनरेट से रन बनाने थे. ऐसे में क्रीज पर खेलने के लिए रवींद्र जडेजा उतरे। उन्होंने बॉल और बल्ले एक ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि उन्होंने मैच को एकतरफा कर दिया। रवींद्र जडेजा ने 18 बॉल में 45 रनो की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है.
न्यूजीलैंड: 3-0
वेस्टइंडीज़: 3-0
श्रीलंका: 2-0 (एक मैच बाकी)