नई दिल्ली, IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच घरेलू सीरीज का आगाज होने वाला है. कल दोनों के बीच टी-20 का पहला मुकाबला इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका ने अपने स्टार ऑलराउंडर वानेंदु हसारंगा को गंवा दिया है. वानेंदु हसारंगा कोरोना से ग्रसित थे, जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे और वे अभी तक कोरोना से ठीक नहीं हो पाए है. ऐसे में वे भारत के खिलाफ टी-20 की सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे। हलाकि टीम की पहले जारी की गई लिस्ट में उनका शामिल था.
बता दें इससे पहले पिछले साल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 के मुकाबलों में श्रीलंका ने भारत को 2-1 से मात दी थी. इसमें अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया मात्र 81 रनो पर ढेर हो गई थी. श्रीलंका की ओर से लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस मैच में भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. ऐसे में इस बार टीम इंडिया भले ही अच्छे रंग में नजर आ रही हो, लेकिन SL को भी कम आंकना सही नहीं होगा।
श्रीलंका की टी20 टीम- दसुन शनाका, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानेंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल.
भारत की टी20 टीम– रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…