Women’s World Cup 2022 नई दिल्ली, Women’s World Cup 2022 भारतीय महिला टीम के लिए वर्ल्डकप से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला वन डे विश्व कप से पहले अभ्यास मैच के शुरुआती चरण में सिर में चोट लगने की खबर सामने आ रही है. […]
नई दिल्ली, Women’s World Cup 2022 भारतीय महिला टीम के लिए वर्ल्डकप से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला वन डे विश्व कप से पहले अभ्यास मैच के शुरुआती चरण में सिर में चोट लगने की खबर सामने आ रही है. चोट लगने के बाद वे तुरंत गेम से बाहर हो गई. मैदान पर खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के बाउंसर से वे चोटिल हो गई जिसके बाद उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने मात्र 12 रन हुई बनाए थे और वे बाउंसर से चोटिल हो गई. दूसरी तरफ कल भारत (पुरुष) और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में भी मैच के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए थे, जिनका मैच के बाद CT स्कैन किया गया है.
टीम के फिटनेस कोच ने स्मृति मांधना को चोट लगने के बाद पहले खेलने के लिए फिट बताया था, लेकिन एक ओवर बाद जब फिर उनका परामर्श किया गया तो वो ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गयी. चिकित्सा दल के अनुसार उन्हें पहले कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने मैदान छोड़ दिया. स्मृति मांधना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के लिये भी मैदान पर नहीं उतरी
बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मांधना एक अहम प्लेयर है. उनसे आने वाले विश्वकप में सभी को कई उम्मीदें है. स्मृति मांधना ICC महिला वनडे रैंकिंग में आठवें नंबर की बल्लेबाज हैं. उनके नाम 64 वनडे में 41.71 का औसत से 2461 रन हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में स्मृति ने 84 गेंद में 71 रन की शानदार पारी खेली थी.