Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Davis Cup: 23 फरवरी से शुरू होगा डेविस कप का कैम्प, विपक्षी को हल्के में नहीं ले रहे कप्तान और कोच

Davis Cup: 23 फरवरी से शुरू होगा डेविस कप का कैम्प, विपक्षी को हल्के में नहीं ले रहे कप्तान और कोच

Davis Cup नई दिल्ली : Davis Cup भारत की डेविस कप टीम यहां दिल्ली में 22 फरवरी को इकट्ठा होगी और उससे अगले दिन से उनका कैम्प लगाया जाएगा। इस कैम्प में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिससे भविष्य की टीम तैयार करने में भी मदद मिल सके। यह जानकारी भारतीय […]

Advertisement
Davis Cup: 23 फरवरी से शुरू होगा डेविस कप का कैम्प, विपक्षी को हल्के में नहीं ले रहे कप्तान और कोच
  • February 10, 2022 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Davis Cup

नई दिल्ली : Davis Cup भारत की डेविस कप टीम यहां दिल्ली में 22 फरवरी को इकट्ठा होगी और उससे अगले दिन से उनका कैम्प लगाया जाएगा। इस कैम्प में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिससे भविष्य की टीम तैयार करने में भी मदद मिल सके। यह जानकारी भारतीय डेविस कप टीम के कोच ज़ीशान अली ने दी जो टीम के कप्तान रोहित राजपाल के साथ यहां डेविस कप फैन लाउंज का उद्घाटन करने आये थे।

प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में  मौजूद

भारत का डेनमार्क से डेविस कप विश्व ग्रुप 1 प्ले ऑफ मुक़ाबला यहां जिमखाना क्लब में चार और पांच फरवरी को किया जाएगा। ज़ीशान ने कहा कि अब कैम्प में अपने खेल में तेज़ी लाने का समय आ गया है। हमारी टीम में प्रजनेश के रूप में एक बिग हिटर हैं जिनके पास तेज़तर्रार सर्विस भी है। डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ रामकुमार रामनाथन और दिविज शरण जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। बोपन्ना के साथ कौन डबल्स में चुनौती रखेगा, इस बारे में उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। गौरतलब है कि रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने पिछले दिनों टाटा ओपन का डबल्स खिताब अपने नाम किया था। उससे पहले यह जोड़ी ऐसा ही कमाल एडिलेड में भी कर चुकी है।

पूरी तैयारी के साथ उतरेगी टीम

ज़ीशान अली ने कहा कि साकेत मैनिनी भी बतौर रिज़र्व खिलाड़ी टीम के साथ हैं। वह भी तेज़ सर्विस करने में माहिर हैं। टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान और पूर्व डेविस कप खिलाड़ी रोहित राजपाल ने कहा कि बेशक हमारी टीम काफी अच्छी है लेकिन हम डेनमार्क की टीम को हल्के में नहीं ले रहे। उनके पास नीलसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। वह ग्रास कोर्ट पर भी काफी अच्छा खेलते हैं। कुछ साल पहले वह विम्बलडन का डबल्स खिताब भी जीत चुके हैं। इससे उनकी इस सतह पर प्रतिभा का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इसके अलावा डेनमार्क के नम्बर एक खिलाड़ी हेल्गर हून भी एक मौके पर रामकुमार रामनाथन को हरा चुके हैं। यूएस ओपन में भी उन्हें नोवाक जोकोविच को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। रोहित ने कहा कि वर्ल्ड ग्रुप टेनिस में कोई भी टीम हल्की नहीं है और न ही हम किसी टीम को हल्के से ले रहे हैं।

कैंप में कई अनुभवी लोगों को बुलाया गया

ज़ीशान अली ने कहा कि 23 फरवरी से लगने वाले कैम्प में जूनियर नैशनल चैम्पियन कर्ण सिंह और जूनियर इंडिया नम्बर 1 चिराग दोहन को भी बुलाया गया है। ज़ीशान ने इन दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। इस अवसर पर पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल, विवेक शौकीन और लगातार चार बार नैशनल चैम्पियनशिप जीतने का रिकॉर्ड रच चुकीं प्रेरणा भाम्ब्री और डेविस कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर आदित्य खन्ना मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement