Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने अब सौरव गांगुली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

VIDEO: मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने अब सौरव गांगुली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगानी वाली पत्नी हसीन जहां ने अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी इस मामले में घसीटा है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा है कि तलाक वाली बात उन्होंने सौरव गांगुली को भी बताई थी.

Advertisement
हसीन जहां ने अब सौरव गांगुली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
  • March 18, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगानी वाली पत्नी हसीन जहां ने अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी इस मामले में घसीटा है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा है कि तलाक वाली बात उन्होंने सौरव गांगुली को भी बताई थी. तब सौरव गांगुली ने कहा था कि वह शमी से बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे. हसीन जहां का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी सौरव गांगुली का फोन नहीं आया.  शायद ‘दादा’ ने सोचा होगा कि यह हमारा पारिवारिक मसला है और इसमें वह क्यों बीच में पड़ें. इंटरव्यू में शमी की पत्नी ने कहा है कि शमी ही मेरी पीछे पड़े थे. वो जबरन फ्लैट में आकर बेटियों से खेलते थे. तब एक समय ऐसा भी आया जब मोहम्मद शमी एक-एक पैसे के लिए मोहताज थे. वह मेरे पैसों पर पल रहे थे. बता दें कि हसीन जहां ने इसी माह मोहम्मद शमी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ विवादों पर कई बड़े खुलासे किये हैं. महोम्मद शमी ने इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के साथ खास बात-चीत में पत्नी हसीन जहां को पैसों की लालची करार दिया है. शमी ने कहा कि हसीन जहां को शुरू से ही मेरा परिवार पसंद नहीं था. उनका पूरा ध्यान मेरे पैसों पर ही रहा है और मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. बता दें कि हसीन जहां के गंभीर आरोपों की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मोहम्मद शमी ने कहा कि पहले तो मेरे पास उतने पैसे थे नहीं लेकिन टीम इंडिया में शामिल होने के बाद और आईपीएल खेलने के बाद मेरी इनकम बढ़ गई. लेकिन मेरी लाइफ में जब हसीन जहां आई तब से ही वो पैसों को प्रति ज्याद झुकाव रखती थीं. यहां तक की मैंने कोलकाता में कुछ जमीनें और फ्लैट खरीदे हैं जिसे हसीन जहां चाहती थी कि मैं वो संपत्ति उनके नाम कर दूं. शमी ने कहा कि मैंने पिछले कुछ एक सालों में हसीन जहां के उपर लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च कर चुका हूं. यहां तक मेरे मेन अकाउंट का कार्ड भी उनके पास है. जिसे की मैने ही उन्हें दिया है. मेरे ब्लैंक चेक उनके पास हैं.

इस इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने एक और बड़ा खुलासा किया. वो ये कि शमी ने कहा कि विवाद से पहले तो मुझे पता ही नहीं था कि हसीन जहां कि मेरे साथ दूसरी शादी है. ना तो हसीन ने कभी इस बात जिक्र मेरे से किया. आईपीएल में मेरी उनसे मुलाकात हुई और धीरे-धीरे बातचीत आगे बढ़ी और परिवार के राजी होने और पसंद होने के बाद हमने शादी की. शमी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अगर मैच फिक्सिंग का आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं.

शमी ने अपने इंटरव्यू में हसीन के जहां के इल्जाम के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जब कोई अपना इल्जाम लगाता है तो अंदर से दुख होता है. शमी ने कहा कि हसीन ने मेरे साथ बहुत बुरा किया है. मुझे साजिश के तहत फसाया गया है. मोहम्मद भाई कौन हैं के सवाल पर शमी ने कहा कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं. लंदन में उनकी मोबाइल-सीम की दुकान है. पांच वक्त के नमाजी हैं. हसीन उनके साथ शॉपिंग की हैं, उनके साथ मार्केटिंग की हैं. इसके बाद भी उनके नाम को जबरन घसीट रहीं है.

भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस खास अंदाज में तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

VIDEO: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे

Tags

Advertisement