भारत-पाकिस्तान मैच में हमले की अटकलें तेज, आईसीसी बोला- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का सबसे हाई प्रोफाइल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को आइजनहावर क्रिकेट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले आतंकी हमले के होनें की आशंका जताई गई है. न्यूयॉर्क 25 मील की दूरी पर हो रहे मैच को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था […]

Advertisement
भारत-पाकिस्तान मैच में हमले की अटकलें तेज, आईसीसी बोला- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं

Vaibhav Mishra

  • May 30, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का सबसे हाई प्रोफाइल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को आइजनहावर क्रिकेट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले आतंकी हमले के होनें की आशंका जताई गई है. न्यूयॉर्क 25 मील की दूरी पर हो रहे मैच को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है. हमले की आशंकाओं पर न्यूयॉर्क के अधिकारी और आईसीसी का बयान भी सामने आया है. आइए जानतें हैं क्या है पूरा मामला.

न्यूयॉर्क गवर्नर का बयान

न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा कि इस समय तक भारत-पाकिस्तान की सार्वजनिक सुरक्षा में कोई खतरा नहीं है. मैनें न्यूयॉर्क पुलिस को सभी सुरक्षा इंतजामों में सम्मिलित होने का आदेश दिया है, जिसमें निगरानी और सख्त जांच प्रक्रिया शामिल है. मैच देखने या खेलने आए सभी की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है. हम चाहते हैं कि टी20 विश्वकप का सभी दर्शक आनंद उठाएं और खेल सुरक्षित वातावरण में खेला जाए.

आईसीसी की गारंटी, मजबूत होगी सुरक्षा

ईएसपीएमक्रिकइंफों ने आईसीसी के हवाले से लिखा,”विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, भारत और पाकिस्तान मुकाबले के अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान मजबूत सुरक्षा का प्रबंध किया जाएगा. हम जिस देश में आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन करते हैं उस देश के अधिकारियों से मिलकर काम करते हैं, और वहां के हालातों पर निरंतर नजर और मूल्यांकन करते रहते हैं. जिससे किसी भी तरह के जोखिम को कम करने में आसानी हो.”

भारतीय टीम न्यूयॉर्क में खेलेगी 4 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क में चार खेलेगी, जिसमें पहला मुकाबला 5 जून को भारत और कनाडा के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होगा. तीसरा मैच भारत और यूएसए के बीच 12 जून को खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना वार्म-अप मैच भी न्यूयॉर्क में ही खेलेगा.

आपको बता दें कि 9 जून को भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर डेली एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें इस हाई प्रोफाइल मैच में हमले की आशंका जताई गई थी. लेकिन अबतक हमले होने को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है.

Advertisement