Advertisement

रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड, बहुच पीछे विराट-सचिन

नई दिल्ली. रोहित शर्मा स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, अभी वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड है, जो शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ पाए.

Advertisement
रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड, बहुच पीछे विराट-सचिन
  • September 29, 2024 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: रोहित शर्मा स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, अभी वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड है, जो शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ पाए. इस रिकॉर्ड को बनाए हुए रोहित शर्मा को करीब 10 साल हो गया है, लेकिन कोई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं आ सका है.

शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रन की पारी खेली थी, जो आज भी बरक़रार एक रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड की बराबरी अभी तक कोई नहीं सका है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में शानदार पारी खेली थी, जिसमें 9 छक्के और 33 चौके लगाए थे.

इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सके थे मार्टिन गप्टिल

वहीं न्यूज़ीलैंड के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल इस रिकॉर्ड के करीब थे, लेकिन वो 237 रन पर ही नाबाद रह गए थे. उन्होंने साल 2015 के वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 237 रन बनाकर नाबाद रह गए थे. वहीं वनडे विश्व कप में यह स्कोर सबसे अधिक था. वनडे विश्व कप में उन्होंने 163 गेंदों में 237 रन बनाए थे, जिसमें 11 छक्के और 24 चौके लगाए थे.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement