Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South africa: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदाबज डेल स्टेन केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर

India vs South africa: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदाबज डेल स्टेन केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर

पहले टेस्ट मैच से साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन बाहर हो गए हैं. अफ्रीकी टीम के लिए यह बड़ा झटका है. डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसी भी संभावना है कि वह इस पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं. मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टेन को गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी थी. जिसकी वजह से वह इस मैच से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
चोट की वजह से डेल स्टेन हुए बाहर
  • January 7, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन बाहर हो गए हैं. अफ्रीकी टीम के लिए यह बड़ा झटका है. डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसी भी संभावना है कि वह इस पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं. मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टेन को गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी थी. जिसकी वजह से वह इस मैच से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मताबिक उनकी इस चोट को ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता हैं. एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले डेल ने भारत की पहली पारी में 17.3 ओवर की गेंबाजी की, जिसके बाद वो चोट की वजह से पवेलियन लौटे गए. स्टेन ने टीम इंडिया की पहली पारी में दो विकेट हासिल किए. उन्होंने ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बैटसमैन रिद्दीमान साहा को आउट किया.

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जैसे ही शिखर धवन को कॉट एंड बोल्ड किया. इसके साथ 86वां टेस्ट मैच खेल रहे डेल स्टेन ने अपने करियर में 10वीं बार कॉट एंड बोल्ड किया. डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कॉट एंड बोल्ड लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

हैडली ने भी 86 टेस्ट के अपने करियर के दौरान 10 बार कॉट एंड बोल्ड किया था. इयान बॉथम, डेरेन सैमी और जेम्स एंडरसन के नाम 9-9 कॉट एंड बोल्ड हैं.

कभी विराट कोहली ने मोटापे के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे युवा खिलाड़ी सरफराज खान को किया था टीम से बाहर, अब दिखाया अपना फिट लुक

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में पूरे किए 100 कैच

https://youtu.be/x2K9sMWCx7M

Tags

Advertisement