केपटाउन: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने 3 मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार होने के भारत के दावों पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया कितने पानी में है, इस बारे में पता पहले टेस्ट मैच के बाद ही चलेगा. तेज गेंदबाज फिलैंडर ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने ज्यादातर मैच अपनी धरती पर खेले हैं, लिहाजा यह देखना रोचक होगा कि साउथ अफ्रीका में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं. यहां की स्थिति बहुत अलग है. वर्नोन फिलैंडर ने कहा है कि साउथ अफ्रीका की टीम का चयन हालात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पिच को देखकर इस बात पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकेट पर हल्की घास है और यह हमारे अनुकूल लगता है तो हम चार तेज गेंदबाजों को भी उतार सकते हैं. फिलैंडर ने कहा कि हमारी लगभग पिछले दो साल में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर मैच में उतरने की रणनीति कारगर साबित हुई है.
बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत आज यानि पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा.
भारतीय संभावित टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…