Advertisement
  • होम
  • खेल
  • AB de Villiers Praise Mahendra Singh Dhoni: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स बोले- धोनी अगर 80 साल के भी हो जाएं तो भी चाहूंगा वे मेरी टीम में खेलें

AB de Villiers Praise Mahendra Singh Dhoni: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स बोले- धोनी अगर 80 साल के भी हो जाएं तो भी चाहूंगा वे मेरी टीम में खेलें

भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी काफी फैंस हैं. कई विदेशी खिलाड़ी भी माही को पसंद करते हैं. उन्हीं में से एक हैं साउथ अफ्रीका के फास्ट हिटर ए बी डिविलियर्स. हाल ही में डिविलियर्स ने धोनी को लेकर कहा कि अगर माही 80 साल की भी हो जाएं तो भी वे उन्हें अपनी टीम रखना चाहेंगे. वहीं डिविलियर्स ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनका दिमाग गजब का है और हर रोज निखरता जा रहा है.

Advertisement
South african cricketer AB de Villiers Praise former indian team captain Mahendra Singh Dhoni Says even he is 80 i would still play him in my team
  • October 22, 2018 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एमएस धोनी के खेलने का स्टाइल भारत में किसे नहीं पसंद. जब धोनी फील्ड पर होते हैं मैदान हीं नहीं बल्कि घर और मोबाइलों पर मैच देख रहे लोग एक्साइटेड हो जाते हैं. धोनी की प्रसिद्धी देश ही नहीं विदेशों तक फैली है. कई विदेशी क्रिकेटर्स भी धोनी को बहुत पसंद करते हैं, उन्हीं में से एक हैं साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स. चाहे लोग कहने लगे हों कि धोनी का करियर ढलान पर है लेकिन डिविलियर्स आज भी उन्हें मैच विनिंग प्लेयर मानते हैं.

प्रेस वार्ता में जब पत्रकारों ने ए बी से धोनी को लेकर सवाल किया कि आजकल धोनी खराब फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जाना चाहिए. डिविलियर्स ने हंसते हुए कहा कि अगर धोनी 80 साल के भी हो जाएंगे तब भी वे चाहेंगे धोनी उनकी टीम का हिस्सा रहें. हर साल हर एक दिन. डिविलियर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि माही का रिकॉर्ड शानदार है. धोनी का बेहतरीन रिकॉर्ड हर चीज का गवाह है. क्या आप चाहेंगे ऐसा खिलाड़ी टीम से बाहर हो.

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ए बी डिविलियर्स ने सिर्फ धोनी ही नहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी खूब तारीफ की. विराट को लेकर डिविलियर्स ने कहा कि वे एक बेहतरीन कप्तान हैं. वे एक शानदार टीम लीडर भी हैं. उनका गजब का दिमाग है जो हर रोज निखरता जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ समय से धोनी का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 62.65 है जो उनके करियर में सबसे खराब में से एक है. ऐसे में उनके वनडे टीम में रहने पर सवाल उठ रहे हैं.

Mahendra Singh Dhoni denied to play Vijay Hazare Trophy: महेंद्र सिंह धोनी बोले- नहीं खेलूंगा विजय हजारे ट्रॉफी में

Lok Sabha Election 2019: रिपोर्ट में दावा- बीजेपी के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर

 

Tags

Advertisement