ball tampering: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्लेयर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) करने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था. जबकि कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का प्रतिंबध लगाया गया था. फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेंपरिंग मामले में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
नई दिल्ली: क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. अब इस मामले पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेंपरिंग मामले में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि बॉल टेंपरिंग घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं और ऐसे में इसे लेकर जल्दी से जल्दी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्लेयर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) करने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था. जबकि कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का प्रतिंबध लगाया गया था.
अब इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल भी फंस गए हैं. हालांकि फाफ डु प्लेसिस भी खुद इससे अछूते नहीं हैं. साल 2013 में संयुक्त अरब अमीरात और 2016 में ऑस्ट्रेलिया में वह बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे थे. अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि उन्हें ऐसा करना ही होगा. अब इस तरह के मामले अक्सर हो रहे हैं.
डु प्लेसिस ने कहा कि इसके लिए जल्दी से जल्दी कोई कठोर कदम उठाना चाहिए. मुझे यह बात पता है कि उन्होंने मुलाकात की, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि कुछ भी परिवर्तन आया है. अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सवाल उठाते हुए कहा कि नियम और बाकी चीजें सब वहीं हैं. इसलिए, उन्हें इसमें बदलाव करना होगा. बॉल टैंपरिंग के लिए सजा कठोर करनी होगी.
Ball Tampering: डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा- हम अच्छे दोस्त हैं
https://youtu.be/63-C984Zprc