Advertisement
  • होम
  • खेल
  • South Africa vs Zimbabwe: साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर वनडे में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

South Africa vs Zimbabwe: साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर वनडे में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर एकदिवसीय क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज बॉलर बन गए हैं. उन्होंने ब्लोएमफोंटेन में जिम्बाब्बे के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया. इमरान ताहिर की हैट्रिक कुल मिलाकर वनडे क्रिकेट की 45वीं हैट्रिक है.

Advertisement
South Africa vs Zimbabwe Imran Tahir become oldest bowler to claim an ODI hat trick
  • October 4, 2018 4:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में हैट्रिक लगाने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ब्लोएमफोंटेन खेलते हुए वनडे मैच में हैट्रिक लगाई. इमरान ताहिर वनडे में हैट्रिक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथै गेंदबाज हैं.

3 अक्टूबर को ब्लोएमफोंटेन में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में इमरान ताहिर ने ये हैट्रिक लगाई. उन्होंने अपनी हैट्रिक में सबसे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स को आउट किया. उसके बाद पीटर मूर और ब्रेंडन माउता उनके अगले शिकार बने. इमरान की इसी हैट्रिक के चले कम स्कोर वाले में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 120 रनों से हरा दिया.

ये एकदिवसीय क्रिकेट की 45वीं हैट्रिक है. वहीं इमरान ताहिर वनडे में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. उन्होंने 39 साल 190 दिनों की उम्र में ये हैट्रिक पूरी की. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से जिम्बाब्वे के खिलाफ ये अब तक के सबसे अच्छे गेंदबाजी के आंकड़े हैं. साल 2018 में इमरान ताहिर की ये दूसरी वनडे हैट्रिक है. इमरान ताहिर से पहले वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एंडे ब्रांडेस के नाम था. उन्होंने 33 साल और 10 महीने की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ साल 1997 में हैट्रिक लगाई थी.

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 47.3 ओवर में 198 रनों पर आउट हो गई. जिम्बाब्वे की तरफ से तेंडई चतारा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम डेल स्टेन और इमरान ताहिर की गेंदों को झेल नहीं पाई. इमरान ताहिर ने 6 ओवर में 24 रन देकर जिम्बाब्वे के 6 खिलाड़ियों को आउट किया वहीं डेल स्टेन को 2 विकेट मिले. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 24 ओवर में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई. डेल स्टेन को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने से पहले नर्वस हुए पृथ्वी शॉ, विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला

IND vs WI: इंदौर से छिनी भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वन डे की मेजबानी, अब विशाखापट्टनम में होगा मैच

Tags

Advertisement