Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SA vs WI ICC Cricket World Cup 2019 Match Highlights: साउथेम्पटन में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच बारिश के चलते रद, दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से करना पड़ा संतोष

SA vs WI ICC Cricket World Cup 2019 Match Highlights: साउथेम्पटन में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच बारिश के चलते रद, दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से करना पड़ा संतोष

SA vs WI ICC Cricket World Cup 2019 Match Highlights: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथेम्पटन में खेला जाने वाला मैच रद कर दिया गया है. ये मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका. वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. 7.3 ओवर्स का खेल हो पाया था इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 29 रन बनाए. ठीक इसी समय बारिश आ गई जिसके बाद खेल रोकना पड़ा. इसके बाद रुक रुक बारिश होती रही. अंत में अम्पायर्स ने इस मैच को रद घोषित कर दिया.

Advertisement
SA vs WI Live Cricket Score
  • June 10, 2019 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

साउथेम्पटन. SA vs WI ICC Cricket World Cup 2019 Match Highlights, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच साउथेम्पटन रोज बाउल में खेला जाना वाला वर्ल्ड कप  मैच बारिश के चलते रद घोषित कर दिया गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. साउथ अफ्रीका ने 7.3 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए. ठीक इसी समय मैदान पर बारिश होने लगी जिसके बाद मैच को रोकना पड़ा. इस मैच को शुरु करने की पूरी कोशिश की गई लेकेिन बार बार बारिश के खलल के चलते खेल संभव नहीं हो सका. अंत में  मैच के लिए निर्धारित किए अम्पायर्स पॉल विल्सन और रॉड टकर ने रद घोषित कर दिया. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019  में ये दूसरा मैच है जिसे बारिश के चलते रद करना पड़ा  है. इससे पहले 7 जून को  ब्रिस्टल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मैच बरसात के चलते नहीं हो सका था. इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. इस मैच में भी दोनों टीमों को 1-1  पॉइंट दिया गया था.

इससे पहले जब बारिश के चलते साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच रोका गया तो उस समय तक  साउथ अफ्रीका ने 7.3 ओवर की बल्लेबाजी में 29 रन बना लिए थे. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट भी आउट हुए . सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला 6 और एडन मार्क्रम 5 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों को शेल्डॉन कॉटरेल ने आउट किया. 

 इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. ये क्रिकेट विश्व कप 2019 का 15वां मैच था. इससे पहले 14 मैच खेल गए हैं. वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरी थी.

इससे पहले कैरेबियन टीम ने क्रिकेट विश्व कप 2019 में  2 मैच खेले हैं जिनमें 1 जीता और 1 हारा. वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी वहीं दूसरे मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी. जबकि क्रिकेट विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका ने बहुत ही खराब शुरुआत की है. साउथ अफ्रीका ने अब तक इस विश्व कप में 3 मैच खेले हैं और उसे सभी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. दोनों टीमोें के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले गए हैं जिनमें साउथ अफ्रीका ने 4 और वेस्टइंडीज ने 2 मैच जीते हैं. वेस्टइंडीज ने अंतिम बार साउथ अफ्रीका को 2003 क्रिकेट विश्व कप में हराया था. 

वैसे साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच कुल मिलाकर 61 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. साउथ अफ्रीका ने इन 61 एकदिवसीय मैचों में से 44 मुकाबले जीते हैं. जबकि वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 15 मैच ही जीत पाई है. इस दौरान एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका. 

SA vs WI ICC Cricket World Cup 2019 Match Highlights:

Tags

Advertisement