South Africa vs Sri Lanka 1st T20I Dream 11 Perdiction: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की शुरुआत मंगलवार 19 मार्च से हो रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच न्यूलैंड्स केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सफाया किया था. वहीं श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराया था. साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीतनेे वाली श्रीलंका पहली एशियाई टीम बनी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 सीरीज में दोनों टीमें एक दूसरे को किस तरह से टक्कर देंगी.
केपटाउन. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत 19 मार्च से हो रही है. वनडे सीरीज 5-0 से गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका का सफाया करने के बाद अपनी विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. इस पहले टी20 मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सीरीज का ये पहला टी20 मैच केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा. आइए हम आपको आज इस पहले मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
पहले वनडे मैच में जब साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो वह इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर नई इबारत लिखना चाहेगी. टी20 मैच में श्रीलंका की टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी शानदार रहा है. दोनों टीमों को बीच अब तक इस मैदान पर महज एक मैच खेला गया जिसे श्रीलंका की टीम जीतने में सफल रही थी. वैसे दोनों टीेमें के बीच अब तक खेले गए कुल टी20 मैचों की बात की जाए दोनों ने एक दूसरे जबरदस्त टक्कर दी है. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 10 टी20 मैच खेले गए जिनमें 5 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते और 5 मैच श्रीलंका की टीम जीतन में सफल रही.
https://www.youtube.com/watch?v=MdAH2r8M02c
साउथ अफ्रीका का टी20 टीम
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान) क्वांटन डि कॉक, जेपी डुमिनी, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वैन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन
साउथ अफ्रीका की संभावित ड्रीम इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान) क्वांटन डि कॉक, जेपी डुमिनी, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी
श्रीलंका की टी20 टीम
लसिथ मलिंगा कप्तान, निरोसन डिकवेला, अकीला धनजया, धनजया डि सिल्वा, असिथा फर्नांडो, अविशका फर्नांडो, सुरंगा लकमल, कुसल मेंडिस, कमिंदू मेंडिस, एंजेलो परेरा, थिसारा परेरा, प्रियमल परेरा, सदीरा समराविक्रमा, लक्षण संदाकन, इसुरू उदाना और जेफ्री वान्डर्से
श्रीलंका की संभावित ड्रीम इलेवन
लसिथ मलिंगा कप्तान, निरोसन डिकवेला, अकीला धनजया, धनजया डि सिल्वा, असिथा फर्नांडो, अविशका फर्नांडो, सुरंगा लकमल, कुसल मेंडिस, कमिंदू मेंडिस, एंजेलो परेरा, थिसारा परेरा
IPL Winner List: अब तक 11 बार खेला जा चुका है आईपीएल, जानिए किस सीजन में कौन सी टीम बनी विजेता