केपटाउन. South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट और वनडे सीरीज गंवा चुकी है. अब दोनों देशों के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. पाकिस्तान का यह अफ्रीका दौरा क्रिेकेट से ज्यादा गैरक्रिकेट कारणों के लिए चर्चित रहा है. वनडे सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी की थी. जिसके कारण पूरी दुनिया में उनकी काफी आलोचना की गई. साथ ही आईसीसी ने सरफराज अहमद को चार मैचों के प्रतिबंधित कर दिया है. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान के क्रिकेटर अपनी आदतों से बाज आते नहीं दिख रहे हैं.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को गाली देते हुए देखा गया. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फखर जमां दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गाली देते हुए देखे जा रहा हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि रबाडा के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे फखर जमां अपने साथी बल्लेबाज से बात करते हुए गाली बोल गए. उनकी आवाज विकेटों के पीछे लगे माइक ने रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद फखर जमां की आलोचना की जा रही है.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें मैच में फखर जमां ने 70 रनों की पारी खेली थी. लेकिन गाली देने वाली वीडियो वायरल होने के बाद फखर को शर्मिंदा होना पड़ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फखर जमां ने कगिसो रबाडा की बहन को किस तरह से गाली दिया. यह वीडियो पाकिस्तान की पारी के 12 ओवर की है. इस ओवर की आखिरी गेंद पर फखर ने साथी बल्लेबाज बाबर आजम से कह रहे हैं कि स्लो हो गया है….आया तो वो 140 है *@#*@# स्लो हो गया. बताते चले कि क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है. लेकिन कई बार इस खेल को शर्मसार करने वाली घटनाएं भी सामने आ जाती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…