Advertisement
  • होम
  • खेल
  • South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका टूर में पानी के लिए बेहाल होने वाली है विराट कोहली की टीम इंडिया

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका टूर में पानी के लिए बेहाल होने वाली है विराट कोहली की टीम इंडिया

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है जहां उसे तीन टेस्ट 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने है. साउथ अफ्रीका की पिचे काफी तेज होता है ऐसे में भारतीय टीम खुद को वहां के माहौल के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए परेशानी में डालने वाली खबर आई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में 5 से 9 जनवरी के बीच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
दक्षिणी अफ्रीकी दौरे
  • December 29, 2017 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है जहां उसे तीन टेस्ट 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. साउथ अफ्रीका की पिचे काफी तेज होता है ऐसे में भारतीय टीम खुद को वहां के माहौल के हिसाब से ढालने की कोशिश में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के लिए परेशानी में डालने वाली खबर सामने आई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में 5 से 9 जनवरी के बीच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन दुनिया का पहला ऐसा बड़ा शहर बनने जा रहा है, जहां पानी के संकट की वजह से अगले साल अप्रैल को बड़ी परेशानी देखने को मिल सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक केपटाउन शहर के पास अभी डैम में 33 प्रतिशत पानी है लेकिन अगर बारिश नहीं हुई तो स्टॉक और मौजूदा पानी की खपत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 अप्रैल, 2018 को डैम का लेवल ‘डे जीरो’ तक गिर जाएगा. सरकार ने ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना और पुलिस बल को बुलाने की तैयारी कर ली है. दुनिया भर से केपटाउन पहुंच रहे टूरिस्टों का स्वागत एयरपोर्ट से लेकर होटल तक ऐसे पोस्टरों से किया जा रहा है जिसमें लिखा है कि पानी का एक भी बूंद बर्बाद ना करें.

बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा.

केपटाउन में पानी का बड़ा संकट: 29 अप्रैल से घर में सप्लाई बंद, 200 सेंटर पर राशन की तरह लाइन लगकर मिलेगा पानी

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बोले विराट कोहली, हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है

Tags

Advertisement