Advertisement
  • होम
  • खेल
  • South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीकी टीम को लग सकता है पहले टेस्ट में बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डेल स्टेन का खेलना संदिग्ध!

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीकी टीम को लग सकता है पहले टेस्ट में बड़ा झटका, तेज गेंदबाज डेल स्टेन का खेलना संदिग्ध!

भारतीय टीम के खिलाफ केपटाउन में शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट के पूर्व दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लग सकता है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन का केपटाउन टेस्‍ट में खेलना संदिग्‍ध नजर आ रहा है. अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि डेल स्टेन को अपनी वापसी के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. गिब्‍सन के मुताबिक चोट से उबरकर हाल ही में अफ्रीकी टीम में वापसी करने वाले स्‍टेन को टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतारना जोखिम भरा हो सकता है.

Advertisement
डेल स्टेन
  • January 3, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन: भारतीय टीम के खिलाफ केपटाउन में शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट के पूर्व दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लग सकता है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन का केपटाउन टेस्‍ट में खेलना संदिग्‍ध नजर आ रहा है. अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि डेल स्टेन को अपनी वापसी के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. गिब्‍सन के मुताबिक चोट से उबरकर हाल ही में अफ्रीकी टीम में वापसी करने वाले स्‍टेन को टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतारना जोखिम भरा हो सकता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि स्टेन फिर से फिट हैं लेकिन मैं नहीं जानता कि हम उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए देख पाएंगे या नहीं. डेल स्टेन के अलावा अफ्रीकी टीम में कागिसो रबाडा, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस और एंडिल फेलुकवायो के रूप में अन्य तेज गेंदबाज शामिल हैं. हालांकि मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने साफ नहीं किया है कि स्टेन पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.

बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत पांच जनवरी से होगी. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा.

क्रिकेट फैन को पीटने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान को मिली बड़ी सजा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 6 महीने का लगाया बैन

https://youtu.be/SjcKX0HEAyk

https://youtu.be/viAi9iEPy9o

Tags

Advertisement