South Africa Squad: दक्षिण अफ्रीका ने अनकैप्ड खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें और कौन- कौन है टीम में शामिल

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं(South Africa Squad) पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अफ्रीका की टीम फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। जिसके लिए प्रोटियाज टीम का एलान हो गया है। न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के […]

Advertisement
South Africa Squad: दक्षिण अफ्रीका ने अनकैप्ड खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें और कौन- कौन है टीम में शामिल

Janhvi Srivastav

  • December 30, 2023 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की टीम इन दिनों घरेलू सरजमीं(South Africa Squad) पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अफ्रीका की टीम फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। जिसके लिए प्रोटियाज टीम का एलान हो गया है। न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका ने चौंकाने वाले स्क्वॉड की घोषणा की है। बता दें कि अनकैप्ड बाएं हाथ के बैटर नील ब्रांड को अफ्रीका का कप्तान बना दिया गया है।

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए नील ब्रांड अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के साथ-साथ टेस्ट में बतौर कप्तान भी डेब्यू करेंगे। दरअसल, अफ्रीका की 14 सदस्यीय स्क्वॉड में नियिमित और सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं है। वहीं 14 सदस्यीय टीम में कप्तान को मिलाकर कुल 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं कप्तान नील ब्रांड की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अब तक 51 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं।

कौन है सभी सात अनकैप्ड खिलाड़ी?

न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए अफ्रीका की टीम में कप्तान नील ब्रांड के अलावा रुआन डी स्वार्ट, मिहलाली म्पॉन्गवाना, रेनार्ड वान टोंडर, शेपो मोरेकी, शुआन वॉन बर्ग और क्लाइड फॉर्टुइन समेत सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।

जानकरी हो की दौरे की शुरुआत 04 फरवरी से होगी। पहला टेस्ट न्यूज़ीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 13 से 17 फरवरी के बीच होगा, जो हैमिल्टन के सेडन पार्क में होगा। वहीं ये दौरा काफी दिलचस्प होगा क्योंकि टीम में कप्तान सहित सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनके प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। देखने वाली बात ये होगी कि सीनियर और(South Africa Squad) नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अनकैप्ड खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम

टीम के कप्तान नील ब्रांड, डेविड बेडिंघम, मिहलाली म्पॉन्गवाना, डुआन ओलिवर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, क्लाइड फॉर्टुइन, जुबैर हमजा, रुआन डी स्वार्ट, शेपो मोरेकी, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो।

यह भी पढ़े:

IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

 

Advertisement