• होम
  • खेल
  • World Cup 2023: विश्व कप शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, एर्निक नॉर्खिया बाहर

World Cup 2023: विश्व कप शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, एर्निक नॉर्खिया बाहर

नई दिल्ली : विश्व कप शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे है. उससे पहले साउथ अफ्रीक को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया विश्व कप से बाहर हो गए है. एर्निक नॉर्खिया शानदार फॉर्म में चल रहे थे. विश्व कप में साउथ अफ्रीका अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी. […]

World Cup 2023
inkhbar News
  • September 20, 2023 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विश्व कप शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे है. उससे पहले साउथ अफ्रीक को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया विश्व कप से बाहर हो गए है. एर्निक नॉर्खिया शानदार फॉर्म में चल रहे थे. विश्व कप में साउथ अफ्रीका अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी. 7 अक्टूबर को दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जटेली स्टेडियम में खेलेगी.

बैक इंजरी के कारण बाहर

तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया इस समय बैक इंजरी से जूझ रहे है. बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में नॉर्खिया नहीं खेल रहे थे. इनके पास स्पीड और विकेट निकालने की अद्भुत क्षमता है. अभी तक नॉर्खिया 22 वनडे मैचों में लगभग 27 की औसत से 36 विकेट लिए है. बता दें कि चोट के चलते 2019 का विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे. 22 सितंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलफा वनडे सीरीज खेलेगी.

मोहाली में खेला जाएगा पहला मैच

दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों के लिए सीरीज बहुत अहम

वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने स्पिनर अश्विन को भी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनको विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई है. विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए है.

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार, भारतीय टीम को रहना होगा सतर्क