दो मैचों के लिए सस्पेंड होने वाले कैगिसो रबाडा के लिए आई खुशखबरी, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज

दूसरे टेस्ट में रबाडा ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया वह आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. मैच के दौरान रबाडा ने 11 विकेट लेकिर सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता.

Advertisement
दो मैचों के लिए सस्पेंड होने वाले कैगिसो रबाडा के लिए आई खुशखबरी, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज

Aanchal Pandey

  • March 13, 2018 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के लिए बुरी के बाद अब एक खुशी की खबर आई है. पहले तो ऑस्ट्रेलिया उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदैलत उनकी टीम साउथ अफ्रीका ने दूसरी टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. उसके बाद आईसीसी ने उनके मैदान पर खराब व्यवहार के लिए दो टेस्ट मैचों की पाबंदी लगा दी. और अब खबर आई है कि वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.

दरअसल पोर्ट ऑफ एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट में रबाडा ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया वह आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. मैच के दौरान रबाडा ने 11 विकेट लेकिर सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता. लेकिन रबाडा की यह खुशी ज्यादा वक्त तक कायम नहीं रह सकी और आईसीसी ने स्टीव स्मिथ वाले मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दो टेस्ट मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया.

रबाडा के मिली इस कड़ी सजा के चलते अब वह इस सीरीज के बाकी दो मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. लेकिन इस सजा के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग का भी ऐलान हुआ जिसमें वह अव्वल नंबर के गेंदबाज बन गए. रबाडा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की रेंटिंग में 900 पॉइंट्स का आंकड़ा पार कर लिया है. उनके 902 पॉइंट्स के मुकाबले जेम्स एंडरसन के 887 पॉइंट्स है जबकि भारत के रवींद्र जडेजा 844 पांइंट्स के साथ तीसरी पोजिशन पर हैं.

आईपीएल सीजन 11: हल्ला बोलने के लिए तैयार राजस्थान रॉयल्स, क्या ये खिलाड़ी लगा पाएंगे टीम की नैया पार?

IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का बयान, ‘आईपीएल सिर्फ बल्लेबाजों का गेम नहीं’

Tags

Advertisement