Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, पाक की शर्मनाक हार

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, पाक की शर्मनाक हार

South Africa vs Pakistan 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
South Africa vs Pakistan
  • December 29, 2024 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। यह मुकाबला सेंचुरियन में हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जीत दर्ज की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

पाकिस्तान का बल्लेबाजी प्रदर्शन

पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए। पहली पारी में बाबर आजम और शान मसूद जैसे प्रमुख बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। कामरान गुलाम ने 54 रन बनाकर टीम को थोड़ी राहत दी। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 237 रन पर सिमट गई, जिसमें साउद शकील ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। बाबर आजम ने 50 रन बनाए, लेकिन बाकी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

दक्षिण अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए, जिसमें एडिन मार्करम ने 89 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। कॉर्बिन बॉश ने भी 81 रन की नाबाद पारी खेली और 15 चौके लगाए। दूसरी पारी में, जब टीम का स्कोर 99 रन पर 8 विकेट गिर चुका था, तो कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने शानदार बल्लेबाजी की। रबाडा ने नाबाद 31 रन और जानसेन ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत हासिल की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

Read Also: चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट हुआ, फिर अचानक किस्मत ने बदला रुख, भारतीय टीम हुई निराश

Tags

Advertisement