Sourav Ganguly: सौरव गांगुली का 50वां जन्मदिन आज, जानिए जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

नई दिल्ली। दादा के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का जन्म आज ही के दिन कोलकाता के बेहला जिले में सन् 1972 में हुआ था। इन्होनें 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 132 रनों की यादगार पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इनको प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से भी जाना जाता है।

7 जुलाई को अगर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन था। तो अगले ही दिन यानी आज 8 जुलाई को भारतीय क्रिकेट के हिसाब से किसी भी मायने में कम नही है। ये लगातार दो दिन ऐसे हैं, जिसने टीम इंडिया को दो सबसे सफल कप्तान दिए हैं।

बता दें कि जब 8 जुलाई को सौरव गांगुली का जन्मदिन होता है तो धौनी की तरह उनके करोड़ों फैंस भी ये दिन सेलिब्रेट करते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले और कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने वाले गांगुली का इस बार का जन्मदिन बेहद ही खास है। ऐसा इसलिये क्योंकि इस साल उन्होनें अपने जिन्दगी के बेहतरीन 50 साल पूरा कर लिए है या क्रिकेट की भाषा में यू कहें की अपने जीवन में बेहतरीन 50 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं।

दादा के करियर से जुड़ी 6 रोचक बातें

1 – सौरव गागुंली ने अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत टेस्ट मैच में शतक बना कर पूरा किया था। लेकिन ये बात सबको नहीं पता कि उन्होंने दो टेस्ट मैचों में लगातार शतक लगाया था। ऐसा करने वाले गांगुली उस समय सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे उनसे पहले सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऐसा किया था। अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है।

2 – गांगुली ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होनें 42 की शानदार औसत से कुल 7212 रन बनाए। वह इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे जिनका टेस्ट बैटिंग ऐवरेज कभी भी 40 के नीचे नहीं गया।

3 – पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुर में 239 रनों की शानदार पारी खेली थी। जो इनके करियर का इकलौता दोहरा शतक है। इसके अलावा यह भारत के किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है।

4 – गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 16 शतक लगाए हैं। इस दौरान खास बात यह रही की इन्होनें जिस मैच में शतक लगाया उस मैच में टीम इंडिया को हार नही मिली।

5 – सौरव वनडे क्रिकेट के भी बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होनें 1999 विश्र्व कप के मैच में 183 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जो भारत की तरफ से विश्वकप की सबसे बड़ी पारी है।

6 – विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी गांगुली के नाम है, 2003 विश्वकप में बतौर कप्तान गांगुली ने 3 शतक जमाया था।

Tags

BCCI president Sourav Gangulyhappy birthday sourav gangulysaurav gangulySourav Gangulysourav ganguly (cricket bowler)sourav ganguly 50th birthdaysourav ganguly battingsourav ganguly bccisourav ganguly bcci presidentsourav ganguly birth anniversary
विज्ञापन