Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SOURAV GANGULY: सौरव गांगुली ने बताया T20 World Cup 2024 में कप्तानी करने वाले का नाम

SOURAV GANGULY: सौरव गांगुली ने बताया T20 World Cup 2024 में कप्तानी करने वाले का नाम

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(SOURAV GANGULY) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सौरव गांगुली का मानना है कि आईसीसी के आगामी बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए। हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में रोहित ने अपनी […]

Advertisement
SOURAV GANGULY: सौरव गांगुली ने बताया T20 World Cup 2024 में कप्तानी करने वाले का नाम
  • December 1, 2023 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली(SOURAV GANGULY) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सौरव गांगुली का मानना है कि आईसीसी के आगामी बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए। हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में रोहित ने अपनी कप्तानी से हर किसी का दिल जीता है। उन्होंने यह भी कहा कि धुरंधर खिलाड़ी ने मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और उनके पास टी20 वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने का सही अनुभव है।

सूर्यकुमार उठा रहे थे जिम्मेदारी

वहीं रोहित शर्मा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्लू टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लगातार हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट में अगुवाई कर रहे थे। लेकिन वर्ल्ड कप में उनके चोटिल होने के बाद से यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार उठा रहे हैं।

रोहित- विराट ने बनाई क्रिकेट से दूरी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से खेले जाने वाले वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं विराट कोहली ने भी वाइट बॉल क्रिकेट से फिलहाल दुरी बनाई हुई है। सौरव गांगुली(SOURAV GANGULY) का मानना है कि दोनों (रोहित और विराट) आराम के हकदार हैं, ताकि आगे के मैच में दोनों तरोताजा होकर वापस लौटें।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने क्या कहा?

बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जब रोहित शर्मा आराम के बाद तीनों फॉर्मेट में वापसी करें तब उनको भारत की कप्तानी करनी चाहिए, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक जरूर कप्तान बने रहना चाहिए।

वर्ल्ड कप में छाए थे रोहित शर्मा

जहां वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था। अगर फाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो हर मुकाबले में उनकी कप्तानी का भी जलवा देखने को मिला था। वहीं वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज भी बने थे।

 

यह भी पढ़े: AI Technique Trending Video Viral: एआई ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल से गवाया चन्ना मेरेया गाना, जानें पूरी खबर

Advertisement