कोलकाता. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर के बारे में बयाान दिया है. बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि एमएस धोनी के बारे में अपना विचार रखने से पहले वह धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओें से इस मुद्दे पर बात करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली टी20 सीरीज के लिए 24 अक्टूबर को चयन होना है. इसी मौके पर सौरव गांगुली चयनकर्ताओं से मिलकर धोनी के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे.
कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए बीबीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैं जब 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से मिलकर महेंद्र सिंह धोनी के मुद्दे पर बात करूंगा. सिलेक्टर्स से बात करने बाद पता चलेगा कि वे महेंद्र सिंह धोनी के बारें क्या सोच रहे हैं. उसके बाद मैं इस मुद्दे पर कोई बात कह सकूंगा.
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैच खेलने का है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 24 अक्टूबर को मुंबई में होगा. टी20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में, दूसरा 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा टी20 मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला टेस्ट मैच इंदौर और दूसरा मुकाबला कोलकाता में होगा.
जहां तक महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट खेलने की बात है तो वह 9-10 जुलाई भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से नहीं खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने कैरेबियन टूर पर गई. तब धोनी ने खुद बीसीसीआई को पत्र लिखकर टीम में न चुने जाने की अपील की. उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उन्होंने कहा कि वह उपलब्ध नहीं रहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी टी 20 मैच 2019 में बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
Also:
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…