Sourav Ganguly on 24 October Ko MS Dhoni Ke Future Par BCCI Selectors Se Karenge Baat: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए चुने गए अध्यक्ष सौरव गांगुली 24 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चयनकर्ताओँ से मिलकर बात करेंगे. सौरव गांगुली का कहना है कि 24 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया क चयन मुंबई में होगा. इस दौरान चयनकर्ताओं से मिलकर एमएस धोनी के भविष्य के बारे में फैसला लिया जाएगा. धोनी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं.
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर के बारे में बयाान दिया है. बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि एमएस धोनी के बारे में अपना विचार रखने से पहले वह धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओें से इस मुद्दे पर बात करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली टी20 सीरीज के लिए 24 अक्टूबर को चयन होना है. इसी मौके पर सौरव गांगुली चयनकर्ताओं से मिलकर धोनी के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे.
कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए बीबीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मैं जब 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से मिलकर महेंद्र सिंह धोनी के मुद्दे पर बात करूंगा. सिलेक्टर्स से बात करने बाद पता चलेगा कि वे महेंद्र सिंह धोनी के बारें क्या सोच रहे हैं. उसके बाद मैं इस मुद्दे पर कोई बात कह सकूंगा.
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैच खेलने का है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 24 अक्टूबर को मुंबई में होगा. टी20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में, दूसरा 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा टी20 मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला टेस्ट मैच इंदौर और दूसरा मुकाबला कोलकाता में होगा.
https://youtu.be/_iwdJLtGYg4
जहां तक महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट खेलने की बात है तो वह 9-10 जुलाई भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से नहीं खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने कैरेबियन टूर पर गई. तब धोनी ने खुद बीसीसीआई को पत्र लिखकर टीम में न चुने जाने की अपील की. उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उन्होंने कहा कि वह उपलब्ध नहीं रहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी टी 20 मैच 2019 में बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
Also: