Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोबारा क्रिकेट में कर रहे हैं वापसी, तैयारी में जुटे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोबारा क्रिकेट के मैदान पर खेलते दिखेंगे। इसके लिए सौरव गांगुली ने अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है। विस्फोटक बल्लेबाजी रही है पहचान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान […]

Advertisement
Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोबारा क्रिकेट में कर रहे हैं वापसी, तैयारी में जुटे

SAURABH CHATURVEDI

  • July 30, 2022 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोबारा क्रिकेट के मैदान पर खेलते दिखेंगे। इसके लिए सौरव गांगुली ने अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है।

विस्फोटक बल्लेबाजी रही है पहचान

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दोबारा क्रिकेट के मैदान पर उतरने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद सौरव गांगुली ने किया है वह एक खास वजह से क्रिकेट के मैदान पर दोबारा क्रिकेट खेलते दिखेंगे। गांगुली हमेशा से ही अपने विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं।

मैदान पर दिखेंगे गांगुली

भारत क्रिकेट के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐलान किया है कि वह जल्द ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। सौरव लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन-2 में एक खास मुकाबला खेलेंगे। बता दें कि यह एक चैरिटी मैच होगा। इस मैच की तैयारी के लिए सौरव गांगुली ने अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है। वह जिम में ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस कारण से खेलेंगे मैच

पूर्व कप्तान (Sourav Ganguly) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि, ‘आजादी का अमृत महोत्सव के लिए फंड जुटाने के लिए हम एक चैरिटी मैच खेलने जा रहे हैं। जिसका मै भी हिस्सा बनूंगा। इसके तैयारी के लिए लगातार ट्रेनिंग कर रहा हूं। भारत इस साल अपनी आजादी के कुल 75 साल पूरे कर रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जल्दी ही कुछ क्रिकेट गेंदों को हिट करना करना है।’

बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने जमाने घातक बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाते थे। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने कई नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में भारतीय क्रिकेट को अपना योगदान दे रहे हैं।

Advertisement