Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की राह पर बेटा समित, स्कूल टूर्नामेंट में खेली 150 रन की धमाकेदार पारी

भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की राह पर बेटा समित, स्कूल टूर्नामेंट में खेली 150 रन की धमाकेदार पारी

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (केएससीए) के अंडर-14 बीटीआर कप में माल्या इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 150 रन की जोरदार पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत ही माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने विवेकानंद स्कूल को 412 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया,

Advertisement
son rahul dravid samit dravid
  • January 10, 2018 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ को हर क्रिकेट फैन जानता और मानता है. उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि वह कितने बड़े क्रिकेटर है लेकिन अब उनके संन्यास लेने के बाद उनका बेटा समित द्रविड़ भी उनकी राह पर चल निकला है. उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (केएससीए) के अंडर-14 बीटीआर कप में माल्या इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 150 रन की जोरदार पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत ही माल्या अदिति इंटरनैशनल स्कूल ने विवेकानंद स्कूल को 412 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया, समित ने इस मैच में 150 रनों की लाजवाब पारी खेली लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि उनकी टीम के एक और खिलाड़ी ने शतक जड़ा और उसने समित से भी ज्यादा रन बना डाले। ये खिलाड़ी थे आर्यन जोशी जो कि भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी के बेटे हैं। आर्यन ने इस मैच में 154 रनों की पारी खेली। इन दोनों की शानदार पारियों व साझेदारी के दम पर उनकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 500 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वैसे आपको बता दें कि राहुल के पुत्र समित एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन्होंने कमाल किया है. वो लगातार अंडर-14 क्रिकेट में रन बनाते आ रहे हैं. दो साल पहले बैंगलोर युनाइटेड क्रिकेट क्लब (बीयूसीसी) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 125 रनों की शानदार पारी खेली थी. यही नहीं, 2015 में उन्हें अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार तीन मैच जिताऊ अर्धशतक जड़े थे. पहले मैच में नाबाद 77, दूसरे मैच में 93 रन और तीसरे मैच में 77 रन बनाकर उन्होंने अपने स्कूल की टीम को जीत दिलाई थी.

India vs South Africa, 2nd Test Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: वीर मराठा की वासिलिसा मार्जाल्यूक ने हरियाणा हैमर्स की पूजा को 8-0 से किया पस्त.

https://youtu.be/UPXiSqdfS0Q

https://youtu.be/r5fwO5DWyYE

Tags

Advertisement