बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में दिखेंगे कुछ नए चेहरे, टी-20 स्कॉड की पूरी लिस्ट आई सामने

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहे टेस्ट मैच के बीच ही BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए स्कॉड घोषित कर दिया। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचेस की सीरीज खेली जानी है. पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर को होना है, जिसमें सीनिर खिलाड़ी
गिल, बुमराह, पंत, सिराज जैसे खिलाड़ीयों को आराम दिया गया है और नए चेहरो को शामिल किया गया हैं।

15 मेंबर टीम की लिस्ट

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचो की टी-20 सीरीज में 15 नंबर वाला स्क्वाड घोषित हो चुका है। इसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, हार्दिक पांडया, रियान पराग, नितिश कुमार रेडी, शिवम दुबे, वांशिगटन सुंदर, रवि बिशनोई, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (WK), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मंयक यादव जैसे खिलाड़ी शामिल है ।

NEWS 🚨 – #TeamIndia’s squad for T20I series against Bangladesh announced.

More details here – https://t.co/7OJdTgkU5q #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DOyz5XGMs5

— BCCI (@BCCI) September 28, 2024

टीम इंडिया से मंयक यादव का पहला बुलावा

आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौका देने वाले मंयक यादव को टीम इंडिया से पहला बुलावा आया. उनको बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली टी-20 सीरीज के 15 सदस्यों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि मंयक यादव ने आईपीएल 2024 में लगातार 150 किमी से ऊपर की तेज गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। लखनऊ सुपर जांयट से खेलते हुए मंयक यादव ने अपनी सटिक लाइन लेंथ और तेज गेंदबाजी से 4 मैचो में 7 विकेट लिए। हालांकि आईपीएल 2024 में मंयक यादव को इजंरी के कारण बाहर होना पड़ा। अब देखना होगा कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मंयक यादव क्या कमाल दिखाते है।

यह भी पढ़ें: Sl v/s NZ:श्रीलंका ने किवियों को दी करारी सिक्सत, 2-0 से हराकर मचाया कोहराम

Tags

bcciind vs bang test matchind vs bangladeshinkhabarKanpur Test MatchSportsSquad List team indiaT-20 series
विज्ञापन