नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की हरकत के कारण सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग को आउट करने के बाद दोनों हाथ उपर कर मिडिल फिंगर दिखा दी. 9 अगस्त को सीपीएल में गुयाना अमेजोन वारियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स के बीच मुकाबला चल रहा था उस दौरान सोहेल तनवीर ने ऐसी हरकत की.
गुयान टीम की तरफ से खेल रहे सोहेल तनवीर ने सेंट किट्स टीम के कटिंग को बॉल्ड कर पवेलियन वापस भेजा. सोहेल तनवीर ने बने बेन कटिंग को आउट करने के बाद दोनों उंगलियां दिखाकर सैंड ऑफ किया. उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी. कूछ यूजर्स ने सोहेल तनवीर की हरकत को बेहद घटिया बताया है, वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि मैच के दौरान इस तरह की व्यवहार करना सच में क्रिकेट को कलंकित करने जैसा है. लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तनवीर की इस हरकत की कई प्लेयर्स ने कड़े शब्दों में आलोचना की है.
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए नेविस पेट्रियॉट्स की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए मात्र 16.3 ओवरों में मुकाबला जीत लिया.
India vs England: लॉर्ड्स के मैदान पर ग्राउंड स्टाफ की मदद कर रहे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर
India vs England, 2nd Test Live Score: भारत को तीसरा झटका, बारिश की वजह से फिर रुका खेल
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…