नई दिल्लीः श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ की खेल को रोकना पड़ गया। दरअसल गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में सांप घुस गया। जिसके चलते कुछ देर के लिए […]
नई दिल्लीः श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ की खेल को रोकना पड़ गया। दरअसल गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मैच के दौरान स्टेडियम में सांप घुस गया। जिसके चलते कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
स्टेडियम में सांप उस वक्त देखा गया जब दांबुला औरा की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। उस वक्त गाले टाइटंस के लिए शाकिब अल हसन पांचवां ओवर डालने आए थे। उसके बाद स्टेडियम में सांप को देखा गया। जिसके चलते कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। सांप को देख अंपायर समेत सभी खिलाड़ी हैरान रह गए। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गाले ने औरा को हराया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी दांबुला औरा 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। वहीं गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को हरा दिया।