September 25, 2024
  • होम
  • खेल
  • IND W vs SA W: पुरुष क्रिकेट के नक्शे कदम पर महिला टीम, स्मृति-शेफाली के नाम नए कीर्तिमान

IND W vs SA W: पुरुष क्रिकेट के नक्शे कदम पर महिला टीम, स्मृति-शेफाली के नाम नए कीर्तिमान

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : June 28, 2024, 9:49 pm IST
IND W vs SA W: एकतरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2024 में प्रतिदिन नए कीर्तिमान गड़ रही है तो वहीं महिला खिलाड़ी भी किसी से कम नही है. शुक्रवार, 28 जून से शुरू हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच के पहले दिन ही महिला क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है.

महिला क्रिकेट का तीसरा सबसे टेस्ट स्कोर

भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार, 28 जून को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पारी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की. जो कि अपने आप में ही महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. दोनों महिला खिलाड़ियों के इस पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने टेस्ट के पहले ही दिन महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने खड़ा कर दिया.

सबसे तेज दोहरा टेस्ट शतक

चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने आईं शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक 194 गेंदों में जड़ दिया. शेफाली वर्मा को जब अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी तब उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में 6,6,1 के साथ पूरा किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली ने कुल 197 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 205 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने पारी के दौरान कुल 23 चौके और 8 छक्के भी जड़े.

दूसरा सबसे तेज शतक, स्मृति मंधाना के नाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मानों रिकॉर्ड्स की बारिश सी हो गई हो. शेफाली वर्मा के सबसे तेज दोहरा शतक के बाद स्मृति मंधाना कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी लगे हाथ महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ डाला. स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 161 गेंदों में कुल 149 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने कुल 26 चौके और छक्का भी लगाया.
बता दें कि ओपनिंग जोड़ी के अलावा सथीश शुभा ने 15 रन, जेमिमाह रोड्रिगेज ने 55 रन, और हरमनप्रीत-रिचा घोष जोड़ी क्रमश: 42,43 रन बनाकर अभी नाबाद हैं. पहले दिन के बाद भारत का स्कोर 525/4 है.

Tags